वृषभ राशि फल 2021
वृषभ राशि फल 2021
वृषभ वार्षिक राशिफल को लेकर ज्योतिष आचार्यों द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार वृषभ राशि वालों के लिए साल 2021 बहुत अच्छा रहने की संभावना है| वृषभ राशि के जातकों के लिए इस साल की कुंडली कन्या लग्न से शुरू हो रही है और कन्या लग्न, कर्क राशि तथा पुष्य नक्षत्र में कुंडली बन रही है। जैसा कि कन्या लग्न में सौभाग्य का स्वामी शुक्र हैं जो तीसरे भाव में बैठकर अपने घर पर दृष्टि बनाए हुए है, ऐसे में नए वर्ष की शुरूआत धमाकेदार होने वाली है। आपको जानकर ख़ुशी होगी कि 2021 में आपको मन चाहा परिणाम प्राप्त हो सकता है, लेकिन इसके लिए आपको कठिन परिश्रम भी करना होगा। निःसंदेह भाग्य व परिश्रम का संयोग आपको कामयाबी की नई ऊँचाइयों पर लेकर जाएगा। आपको जानकार बेहद ख़ुशी होगी कि करियर से लेकर व्यापार और प्यार से लेकर सभी प्रयासों के परिणामों तक इस वर्ष आपको सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। हालांकि कुछ परेशानियां बीच-बीच में आ सकती हैं,किन्तु यह ज्यादा समय तक नहीं रहेंगी। राशि का पूरा निष्कर्ष निकाले तो वृषभ राशि वालों के लिए यह साल अति उत्तम नजर आ रहा है और राशि के जातकों को भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलता नजर आ रहा है| कुंडली के भाग्येश में शनि के भाग्य स्थान पर विराजमान होने के साथ आपके लिए विदेश यात्रा के भी योग बनते नजर आ रहे हैं| यदि आपने पिछले साल कोई नया काम या व्यापार शुरू किया है तो यह साल आपके काम को लेकर सुखदायक साबित होगा और आपको विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है|
वृषभ राशि वालों के लिए नेम-फेम वाला होगा साल 2021
वृषभ राशि के लोगों के लिए इस वर्ष में कर्म के साथ भाग्य भी बेहतरीन साथ देने वाला है, जिस कारण जनवरी माह में आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता व नेम- फेम प्राप्त होगा। शुरुआत में ही मिलने वाली कामयाबी से आपका मन खुश रहेगा और आगे आने वाले कार्यों में भी सफलता मिलेगी और आप अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में भी कामयाबी प्राप्त करेंगे। 2021 में वृषभ जातकों की कुंडली में चार ग्रहोंं का सुख के स्थान में एक साथ आना एक चतुर्थ ग्रही योग बना रहा है, जो आपके कार्य क्षेत्र के लिए अच्छा रहेगा| हालांकि शुक्र अष्टम का स्वामी होकर अस्त होना आपके हेल्थ के लिए कुछ परेशानियां लेकर आ सकता है। जिससे बचने के लिए इस समय आपको अपने सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा। खासकर आपको अपनी त्वचा को हर ओर से बचाये रखना है अथवा चर्म रोग होने की संभावना है|