मीन राशिफल 2021

pisces

मीन राशि :

मीन राशि के तहत जन्में लोग पूरे राशि चक्र में सबसे सहज माने जाते हैं | इस राशि का प्रतीक चिन्ह मछली की एक जोड़ी होती है, इनके संदर्भ में कहा जाता है कि ऐसे लोग स्वभाव से निस्वार्थ,आध्यात्मिक और मोक्ष को लेकर आत्मा की यात्रा की तरफ आकर्षित होते हैं | इस राशि के जातक ज़्यादातर अपनी आदर्शवादी दुनिया में लग्न रहते हैं  जिस कारण कई बार इनके लिए कल्पना और तथ्य में भेद करना कठिन हो जाता है |

 

मीन 2021 वार्षिक राशिफल :

मीन राशिफल के अनुसार इस राशि के जातको के लिए 2021 का समय काफी बेहतर संकेत दे रहा है और यह वर्ष आपके लिए कई मामलों में अच्छा साबित होने वाला है | 2021 आपके जीवन में तरक्की व सुख शांति का समय लेकर आएगा, हालांकि कुछ परेशानियां हो सकती हैं किन्तु आप इससे स्वयं बिना किसी की सहायता के बाहर निकलने में कामयाब हो जायेंगे| राशिफल के मुताबिक मीन राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति 20 जनवरी के बाद से त्रिकोण के स्वामी शनि के साथ केंद्र त्रिकोण का राजयोग बना रहा है | जो आपके काम-काज, व्यापार व किसी भी कार्यक्षेत्र के लिए बेहद लाभप्रद होने वाला है | कुंडली में सूर्य का धनु राशि में आकर सुख के घर में एक बुधादित्य योग बनाना भी मीन के नौकरी करने वाले जातकों के लिए एक उत्तम समय लेकर आ रहा है | इन योगी के फलस्वरूप आपको अपने ऑफिस में नई ज़िम्मेदारी भी मिल सकती है और इसके साथ ही प्रमोशन भी हो सकता है। मीन व्यापारियों की बात करें तो यह समय उनके लिए बहुत अच्छा समय साबित होगा। बिज़नेस में विस्तार करने की कोशिश कर रहे जातको की मेहनत रंग लाएगी और व्यापार में अच्छा-ख़ासा लाभ होगा | इसके साथ ही सूर्य का पराक्रम घर पर दृष्टि डालना और मंगल का चंद्रमा को देखना आपकी कुंडली में लक्ष्मीनारायण योग बना रहा है जो आपके जीवन में पराक्रम में वृद्धि करने के साथ-साथ लक्ष्मी का भी सहयोग प्राप्त करवाएगा अर्थात आपके धन पक्ष को बल मिलेगा। प्रेमियों व पढ़ाई में लगे जातको के लिए भी यह अच्छा समय है।

साल के अंत तक मीन राशि का स्वामी केंद्र में आ जाएगा और अपनी  दशम दृष्टि पराक्रम पर डालेगा जो आपके पराक्रम को बढ़ाने में सहयोगी होगा| सावधान रहे, साल के अंतिम माह में आपको व्यापार में थोड़ा सा नुकसान झेलना पड़ सकता है| विवाहित जातको के जीवन में भी हल्के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, परंतु धैर्य से काम लेने पर आप इस समस्या से आसानी से बच सकते हैं। प्रेमियों के लिए भी यही समय संभलकर चलने का होगा, विदेश की यात्रा के बारे में सोच रहे लोगो के लिए यह समय अच्छा साबित होगा अर्थात विदेश यात्रा संबंधी योग बनेंगे, बल्कि अगर कोई विदेश में सेटल होना चाहते हैं तोइन समय कोशिश अवश्य करें, सफलता मिल सकती है | स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो इस समय को बहुत अच्छा तो नहीं कह सकते है क्योंकी आपको पेट संबंधी विकार झेलने पड़ सकते हैं| कुल मिलाकर यह साल आपके लिए सही रहेगा और मामूली दिक्कतों के बाद आपके लिए बेहतरीन परिणाम लेकर आएगा |

Similar Posts